Digital मार्केटिंग सीखनेसे पहले कुछ बातें आप को पता होनी चाहिए बहोत बार किसीके influence में एके हम कोई कोर्स जॉइन करते है फिर कुछ समय बाद सब सिखके लगने लगता है की, कोर्स अच्छा है पर मै ये नई कर पाउँगा / पाऊँगी इसलिए पहले आप जानले की डिजिटल मार्केटिंग क्या है और आप इसमे कैसे काम करोगे l डिजिटल मार्केटिंग - सोशल कम्युनिकेशन के द्वारा लोगोंके साथ आपस मे जुड़ना l डिजिटल मार्केटिंग को ही इंटरनेट मार्केटिंग भी कहते है , ये एक creative field है l इसमे Patience होना जरुरी है, इसमे बहोत सी चीजे आप सिख कर कोई एक मे mastery कर सकते है ,या डिजिटल मार्केटिंग के project ले सकते है किसी business ko promote कर सकते है ,या classes ले सकते है ,किसीका सोशल मीडिया मैनेज कर सकते है और इसमे बहोत सी चीजें है जिस में आप करियर कर सकते है,इसे आप खुदका ऑफिस भी या वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते है , जरुरी नहीं की आपको पूरी इंग्लिश अणि चाहिए , आप हिंदी ,मराठी या कोई भी भाषामे मार्केटिंग कर सकते हो , इसमे आगे लिमिट भी नहीं है l
सोशल मार्केटिंग कंपनी,प्रोडक्ट या सर्विस को आप ब्रांड बना सकते है ,जिसे हम डिजिटल मार्कटिंग कहते है , ये एक ऐसी कला है जिसे हर बार आपको नए प्लानिंग ,नयी स्ट्रेटेजी , नयी तरीकेसे सोचना पड़ता है , और हमेशा नया एक्सपीरियंस मिलता है ,जिससे आप और भी ज्यादा सीखते है Image मेकिंग - इसमे आपको creativity की जरुरत होती है , colour combinations , Product related images कॉन्टैन राइटिंग ( कॉन्टैन मार्केटिंग ) ये इम्पोर्टेन्ट पार्ट है , आप को कॉन्टैन लिखना है जिसे पढ़कर आपका प्रोडक्ट कोईभी परचेस करे , लोगों को quality content provide कराकर उनका भरोसा जीतकर,प्रोडक्ट में value क्रिएट करना इसे Content Marketing कहा जाता है। SEO (सर्च इंजिन optimization ) बिना advertisement/ बिना पैसे इंवेस्ट किये , के गूगल सर्च में सबसे पहले रैंक करने के लिए जिन techniques का उपयोग किया जाता है उन्हें एसईओ कहा जाता है। सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM)-SEM में पैसे खर्च करने पड़ते हैं ,जिसे आप paid मार्कटिंग भी कह सकते है
सोशल मीडिया मार्केटिंग -फेसबुक मार्केटिंग ,इंस्टा मार्केटिंग ,मोबाइल मार्केटिंग ,twitter ,youtube ,whats app ,sms मार्कटिंग ऐसे बहोतसे प्लेटफार्म मे मार्कटिंग कैसे करना ये आप सिख जाते है ब्लॉग्गिंग (blogging)- कोई भी टॉपिक को लेके उसकी इन्फर्मेशन देना ,उसके बारे मे जानकारी देना ,सीखना इसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है , आप कोई भी भाषा में ब्लॉग्गिंग सुरु कर सकते है ,अगर आप अछा आर्टिकल या स्टोरी लिख सकते है तो आप खुदके blogs बनाइये जिससे पूरी दुनिया आपके ब्लोग्स को पढ़ सके logo मेकिंग - ये भी कंपनी को ब्रांड बनाने मे बहोत इम्पोर्टेन्ट रोले है, आप सिर्फ लोगो मेकिंग मे भी करियर कर सकते है वीडियो मेकिंग ( Video Editting ) ये बहोत पॉपुलर फिल्ड है। आप लोगोको उनके वीडियो एडिट भी करके दे सकते हो , या उनके प्रोडक्ट के वीडियो भी बनके दे सकते हो इमेज मेकिंग ( Image Making ) - इमेज मार्कटिंग में भी करियर कर सकते है ,सोशल मीडिया याने सिर्फ कम्युनिकेशन बढ़ाना नहीं तो यहाँ आपके प्रोडक्ट की समाज मे एक इमेज क्रिएट करना भी है ,कोई भी सेलिब्रिटी ,कंपनी , बिज़नेस , सर्विसेज को आप इमेज consultancy प्रोवाइड कर एक उचाई पर पहोच सकते है l वेबसाइट ( Website ) -ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपके कंपनी की पूरी इनफार्मेशन लोगोंतक आसानीसे पोहोच जाती है डिजिटल मार्केटिंग में आपको बहोत कुछ सिखने मिलता है ये तो थोड़ी इनफार्मेशन है अगर आपको क्रिएटिविटी , मार्केटिंग पसंद है तो आप का डिजिटल मार्केटिंग मे स्वागत है डिजिटल मार्केटिंग के बारेमे और जनने के लिए
Read Comments
Aditya Raut – 01 Nov 2020
thank you for sharing information.